logo

Hazaribagh : माँ की अर्थी को आठ बेटियों ने दिया कंधा, किया अंतिम संस्कार

Hazaribagh : माँ की अर्थी को आठ बेटियों ने दिया कंधा, किया अंतिम संस्कार,गांव के लोगों ने नहीं दिया साथ

हजारीबाग के टाटीझरिया के खंभवा में तो बेटियों ने एक अलग ही उदाहरण समाज के सामने पेश किया है। यहां इस परिवार को समाज ने बहिष्कृत कर दिया है, इसके बावजूद बेटियों ने पूरे विधि विधान से अपनी माँका अंतिम संस्कार ही नहीं किया बल्कि समाज को बड़ा संदेश भी दिया है।

दरअसल,सोमवार को प्रखंड के खंभवा गांव में 55 वर्षीय कुंती देवी पति कमल भुइयां का निधन हो गया।निधन हो जाने के बाद समाज ने उसके किसी भी कार्य में साथ देने से इन्‍कार कर दिया। इसके बाद बेटियों ने न केवल कुंती देवी की अंतिम यात्रा में घर से लेकर श्मशान तक अर्थी को कंधा दिया बल्कि पूरे रीति रिवाज से उसका अंतिम संस्कार भी किया। सारा कार्य मृतका की आठ बेटी और उसके मताहतों ने किया।

140
15117 views
  
17 shares