पुलिस मित्र ने बचाई एक महिला की जान
झालावाड़ l जिले मे मंगलवार को कोटा रोड जमुनिया के समीप पुलिस मित्र आकाश ने एक महिला की जान बचाई उसे हॉस्पिटल भर्ती कराया उसके सर पर टांके आये है टक्कर आवारा पशु के सामने आने से हुई है आवारा पशु शहर मे ज्यादा बढ़ते जा रहे है आये दिन शहर मे हर जगह ये छोटे एक्सीडेंट देखने को मिल रहे है आवारा पशु की रेख के लिए सरकार अन्य कदम नहीं उठा रही है
न्यूज़ इमरान झालावाड़