logo

त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज जवास विभाग का प्रतिभा सम्मान समारोह 25 दिसंबर खेरवाड़ा समाज भवन में अखिल हिंद प्रमुख श्री जे पी पानेरी रहेंगे मौजूद

त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज जवास विभाग द्वारा प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी प्रतिभा सम्मान समारोह 25 दिसम्बर को आयोजित होगा ।जिसमें सम्मानित होने वाली समाज की प्रतिभाओं एवं बेटी बचाओ, अभियान के तहत माताओ का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम दिनाँक 25 दिसम्बर को प्रात: 9.30 बजे से समाज भवन खेरवाड़ा मे आयोजित होगा। साथ ही इस वर्ष निम्न भामाशाह द्वारा माध्यमिक, उच्च माध्यमिक कक्षाओ मे प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभाओं को नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
मुख्य अतिथि : श्री मान जय प्रकाश जी पानेरी प्रमुख अखिल हिंद त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण परिषद अहमदाबाद
** भामाशाह
1 बेटी बचाओ अभियान- श्रीमती प्रभा बैन w/o ओम प्रसाद जी ( खेरवाड़ा)
2 माध्यमिक ( स्टेट बोर्ड )- श्रीमती प्रीति व्यास w/o पंकज कुमार जी (सुंदरा)
3 माध्यमिक (केंद्रीय बोर्ड)- श्रीं ओम प्रसाद जी व्यास ( खेरवाड़ा)
4 उच्च माध्यमिक ( स्टेट बोर्ड- विज्ञान, कला वर्ग)- श्रीं रणछोड़ लाल जी व्यास ( खेरवाड़ा)
5 उच्च माध्यमिक ( केंद्रीय बोर्ड- विज्ञान वर्ग)- श्रीं हरि शंकर जी ( उदयपुर)

जय नारायण व्यास सुरेश चंद्र व्यास

( महामंत्री ) (अध्यक्ष )

50
1975 views