logo

विकास की सड़क सी सी रोड में गहरी दरारें , गुणवत्ता पर बड़ा सवाल, जिला मुख्यालय बलौदाबाजार का मामला......

तीन महीने में ही दम तोड़ गई ‘विकास’ की सड़क: जिला मुख्यालय बलौदा बाजार में सीसी रोड में गहरी दरारें, गुणवत्ता पर बड़ा सवाल”


रायपुर, 23दिसंबर 2025
जिला मुख्यालय बलौदा बाजार की नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड रानी दुर्गावती में भ्रष्ट निर्माण की एक और तस्वीर सामने आई है। रामसगरा तालाब के बाजू, मुस्लिम कब्रिस्तान और कबाड़ी दुकान के पास महज तीन माह पहले बनी सीसी रोड आज खुद अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। सड़क पर जगह-जगह पड़ी बड़ी-बड़ी दरारें न सिर्फ सरकारी दावों की पोल खोल रही हैं, बल्कि निर्माण गुणवत्ता और निगरानी व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं।


स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सड़क निर्माण के समय घटिया सामग्री का उपयोग किया गया और तकनीकी मानकों की खुली अनदेखी हुई। नतीजा यह है कि बारिश और सामान्य आवागमन ने ही सड़क की असलियत उजागर कर दी। जिन सड़कों को वर्षों चलने के लिए बनाया जाता है, वे तीन महीने में ही दरक जाएं, तो इसे विकास नहीं बल्कि सुनियोजित लापरवाही कहा जाएगा।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब जिला मुख्यालय की यह हालत है, तो दूरस्थ वार्डों और ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों का भविष्य आखिर किस भरोसे छोड़ा गया है । क्या संबंधित इंजीनियरों और ठेकेदारों की जवाबदेही तय होगी, या फिर यह मामला भी फाइलों में दबा दिया जाएगा
नगर पालिका प्रशासन और निर्माण एजेंसी की चुप्पी जनआक्रोश को और बढ़ा रही है। नागरिकों ने मांग की है कि मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषी ठेकेदारों और अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई हो, साथ ही सड़क का पुनर्निर्माण गुणवत्ता मानकों के अनुरूप कराया जाए।
यह सड़क नहीं, बल्कि सिस्टम में पड़ी दरार है—जो हर गुजरते दिन के साथ और चौड़ी होती जा रही है।

0
0 views