logo

वार्षिक खेल महोत्सव 2025–26 के प्रथम दिवस का उत्साहपूर्ण शुभारंभ


जौनपुर। शिवब्रत सिंह चिल्ड्रेन एकेडमी का तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव 2025–26 का शुभारंभ आज अत्यंत उत्साह, अनुशासन एवं खेल भावना के साथ हुआ। महोत्सव का पहला दिन साहस, ऊर्जा और आत्मीयता से परिपूर्ण रहा, जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल गतिविधियों में पूरे जोश और उमंग के साथ सहभागिता की।
कार्यक्रम की शोभा मुख्य अतिथि श्री शशि प्रकाश सिंह, प्रबंधक, श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज की गरिमामयी उपस्थिति से बढ़ी। उनके साथ मंच पर श्री अतुल सिंह, प्रशासनिक अधिकारी; श्री शशांक सिंह, निदेशक; डॉ. रविन्द्र सिंह, प्राचार्य, शिवब्रत शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान तथा श्री रुद्र प्रताप सिंह, प्राचार्य, शिवब्रत सिंह चिल्ड्रेन एकेडमी उपस्थित रहे।
प्रथम दिवस का शुभारंभ अनुशासित मार्च-पास्ट से हुआ, जिसने विद्यार्थियों में एकता, अनुशासन एवं आत्मविश्वास का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। इसके उपरांत ट्रैक एवं फील्ड प्रतियोगिताओं, सामूहिक खेलों तथा विविध शारीरिक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें विद्यार्थियों ने खेल भावना का परिचय देते हुए उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मुख्य अतिथि श्री शशि प्रकाश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि खेल बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, परिश्रम और सकारात्मक सोच के साथ जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। अन्य अतिथियों ने भी आयोजन की सराहना करते हुए आगामी दो दिनों के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव 2025–26 का प्रथम दिवस ऊर्जा, प्रेरणा और खेल भावना के संदेश के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। आगामी दिनों में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं एवं गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

0
0 views