logo

छत से गिरे श्रमिक की हुई मौत


खानपुर(गाजीपुर): हथौड़ा निवासी श्रमिक बसंत कुमार की एफसीआई गोदाम मिर्जापुर में मरम्मत कार्य करते हुए छत से गिरने से मौत हो गई। दो दिन पूर्व बसंत मिर्जापुर स्थित एफसीआई गोदाम के सीमेंटेड सेड पर चढ़कर कर मरम्मत कार्य कर रहा था। अचानक पैरों में हलचल हुआ और अपना नियंत्रण खोकर बसंत तीस फीट नीचे जमीन पर गिर पड़ा। जहां सहकर्मियों ने उसे घायलावस्था में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। रविवार को बीएचयू वाराणसी के आईसीयू में जिंदगी की जंग लड़ते हुए बंसत ने दम तोड़ दिया। हथौड़ा गांव के स्व रामचंद्र के छह पुत्रों में सबसे छोटा पुत्र बसंत का ढेड़ वर्ष पूर्व ही गाजियाबाद में सहकर्मी प्रीति के साथ प्रेम विवाह हुआ था। बंसत की पत्नी प्रीति अपने आठ माह के पुत्र को लेकर बिलख रही है। पत्नी प्रीति का कहना है कि मिर्जापुर में एफसीआई के ठीकेदार बिना किसी सुरक्षा उपकरण के छत पर चढ़ाकर मजदूरों से काम करा रहे थे। जिससे बसंत दुर्घटना का शिकार हो गया।

0
46 views