झाड़फूंक के बहाने लाखों के गहने उठाए
झाड़फूंक के बहाने लाखों के गहने उठाएखानपुर(गाजीपुर): झाड़फूंक के बहाने खानपुर बाजार निवासी जलालु गौड के घर से एक युवक लाखों रुपयों के गहने लेकर फरार हो गया। जलालु कि पत्नी गुड़िया को घर में चल रहे क्लेश और कलह दूर करने के नाम पर एक बाइक सवार युवक अपने झांसे में ले लिया। सोमवार की दोपहर जलालु को घर के बाहर रखवाली में लगाकर मकान के अंदर वास्तुदोष देखने के नाम पर सास गुड़िया देवी और बहू नीलम के सारे गहने निकलवा लिया। मंगलसूत्र, मांगटीका, झुमका, नथनी, अंगूठी सहित सभी सोने और चांदी के गहनों को समेटने के बाद दोनों महिलाओं के पैरों में पहने चांदी के पायल और कान के रिंग को भी निकलवा लिया। गहनों में प्रेतात्माओं के वास का डर दिखाकर सभी गहनों की पोटली बना लिया। ठगी करने वाला युवक गहनों के सहारे प्रेत बाधा दूर करने के नाम पर पोटली लेकर घर से बाहर निकल आया। जलालु को अपने बाइक पर पोटली के साथ बैठाकर गांव का सरहद पार करने चल दिया। खानपुर थाना परिसर के पास जलालु से पोटली लेकर उन्हें बाइक से नीचे उतार कर बाइक सहित फरार हो गया। खुद को ठगे जाने के बाद जलालु ने घर आकर पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया। जलालु के दोनों बेटे दिल्ली में नौकरी करते है और जलालु ठेले पर भुजा बेचने का काम करते है। सास बहू के बेवकूफी भरे कारनामें से खानपुर बाजार वासी भी सकते में है। दिन दहाड़े हुए इस ठगहारी से बाजार में चर्चाओं का बाजार गर्म है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज जांच के साथ ही अन्य स्रोतों से जांच पड़ताल में जुट गई है।