logo

कुएं में गिरे मुसाफिर को ग्रामीणों ने निकाला

कुएं में गिरे मुसाफिर को ग्रामीणों ने निकाला
खानपुर(गाजीपुर): पोखरामोड़ स्थित बाजार के पास कुएं में गिरे सहादुर यादव को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाला। बिहारीगंज मेहनाजपुर सड़क के पोखरामोड बाजार के इस खतरनाक हो चुके कुंआ में इसके पूर्व भी कई लोग गिरकर घायल हो चुके है। रविवार की रात करीब आठ बजे भुअरपुर निवासी चालीस वर्षीय सहादुर यादव वाराणसी से आते समय बस से उतरने के बाद कच्चे रास्ते से जा रहे थे। उसी समय शौच के दौरान खरपतवारों और कंटीली झाड़ियों से घिरे इस बिना पानी वाले कुएं में बैग सहित गिर पड़े। रात भर कुएं में पड़े रहे सहादुर की आवाज सुनकर सोमवार की सुबह नौ बजे के करीब राहगीरों ने जिला पंचायत सदस्य रामखेलावन यादव की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया। दर्जनभर लोगों ने आधे घंटे की मसक्कत के बाद रस्सियों की मदद से सहादुर को कुएं से बाहर निकाला। जहां उनका बायां हाथ चोटिल हो गया है। बाजारवासियों ने खतरनाक हो चले इस कुएं को मिट्टी से पाटने की मांग की है।

2
233 views