logo

काशीपुर में वायु प्रदूषण सुधार योजना के तहत 3.61 करोड़ की इंटरलॉकिंग टाइल्स परियोजना का शिलान्यास

काशीपुर - नगर निगम काशीपुर के मेयर श्री दीपक बाली जी के नेतृत्व में तथा माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) के अंतर्गत काशीपुर शहर के लिए तैयार वायु प्रदूषण सुधार योजना के तहत गुरुवार को महत्वपूर्ण विकास कार्य का शिलान्यास किया गया।
इस योजना के अंतर्गत शहर की चार प्रमुख सड़कों के दोनों ओर इंटरलॉकिंग टाइल्स फिक्सिंग का कार्य किया जाएगा, जिसकी कुल लागत 3 करोड़ 61 लाख 42 हजार रुपये है। इन चारों सड़कों की कुल लंबाई 5220 मीटर है।
योजना के अंतर्गत जिन मार्गों पर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाई जाएंगी, उनमें
मानपुर रोड टी-पॉइंट से रामनगर रोड तक दोनों ओर,
अनीता नर्सिंग होम से ब्लॉक कार्यालय की उत्तरी दीवार तक,
खड़कपुर देवीपुरा रोड पर साईं स्कूल से शुगर मिल मार्ग तक,
पुराने टूरिस्ट होटल से गुरुद्वारे के गेट तक का मार्ग शामिल है।
इस अवसर पर मेयर दीपक बाली जी ने कहा कि यह योजना शहर में धूल प्रदूषण को कम करने, यातायात को सुगम बनाने और काशीपुर को स्वच्छ, सुंदर व पर्यावरण-अनुकूल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने उपस्थित जनता से नगर को साफ-स्वच्छ रखने की मुहिम में जनसहभागिता निभाने की अपील भी की।
शिलान्यास कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष सृष्टि आहूजा बंसल जी, मंडल अध्यक्ष मानवेंद्र मानस जी, मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह जी, शक्ति केंद्र संयोजक कमल प्रजापति जी, अमर सिंह जी, सतनाम सिंह जी, अजय कुमार जी, बूथ अध्यक्ष मुकेश कुमार जी, शुभम कंबोज जी, सूरज जी सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इसके अलावा पार्षद अनीता कंबोज जी, रवि प्रजापति जी, मयंक मेहता जी, तबस्सुम जी, सीमा सागर जी, अंजना जी, अनूप प्रताप जी, अभिषेक वर्धन जी, अमर सिंह रावत जी, सचिन ठाकुर जी, सुखविंदर सिंह जी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष जगजीत सिंह हैप्पी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

0
88 views