logo

जनरल टिकट पर AC कोच में सफर करना पड़ा भारी, TTE और GRP ने की सख़्त कार्रवाई

शमीम कुरैशी।एक ट्रेन यात्रा के दौरान उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब जनरल टिकट लेकर AC कोच में सफर कर रहे एक यात्री को TTE और GRP ने पकड़ लिया। नियमों के उल्लंघन पर अधिकारियों ने यात्री से सख्ती से पूछताछ की और स्पष्ट कर दिया कि बिना वैध AC टिकट के इस कोच में यात्रा करना नियमों के खिलाफ है।

मामले में TTE ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए यात्री की “हेकड़ी” उतार दी और GRP की मौजूदगी में जुर्माना व आगे की प्रक्रिया पूरी की गई। मौके पर मौजूद यात्रियों के लिए यह घटना एक साफ संदेश बन गई कि रेलवे नियमों की अनदेखी करने पर किसी तरह की रियायत नहीं मिलती।

रेल प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद यह एक बार फिर साफ हो गया कि टिकट के अनुसार ही कोच में यात्रा करना अनिवार्य है, वरना सख्त कदम उठाए जा सकते हैं।

#NewsUpdate

0
0 views