logo

गायघाट के बेरुआ गांव में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास, विधायक कोमल सिंह ने किया शुभारंभ

गायघाट विधानसभा क्षेत्र के बेरुआ गांव में ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक कोमल सिंह ने विधिवत रूप से शिलापट्ट का अनावरण कर कार्य का शुभारंभ किया।
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विधायक कोमल सिंह ने कहा कि क्षेत्र का समग्र विकास उनकी प्राथमिकता है। सड़क निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी, साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार से जुड़ी गतिविधियों को भी गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि मजबूत और टिकाऊ सड़कें गांवों की तरक्की की रीढ़ होती हैं।
इस मौके पर विधान पार्षद दिनेश प्रसाद सिंह, वैशाली सांसद वीणा देवी, प्रखंड प्रमुख श्रवण कुमार सिंह, पूर्व मुखिया सत्येन्द्र नारायण सिंह, वीर सिंह, सांसद प्रतिनिधि शशांक शेखर चौहान, सिन्टू सिंह, मोहन सिंह, अजय सिंह, प्रशांत ठाकुर, मधेरन सिंह, राहुल सिंह सहित कई गणमान्य लोग एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

6
2159 views