logo

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बसवा (जिला–दौसा) में नवभारत साक्षरता ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

बसवा / सुमित कुमार बैरवा।।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बसवा (जिला–दौसा) में नवभारत साक्षरता अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं समुदाय को साक्षरता के महत्व के प्रति जागरूक करना रहा। इस कार्यक्रम में कला जत्था प्रभारी महेश बनापुरिया के साथ संतराम यादव, राधामोहन गुप्ता एवं ललित जी ने संचालन किया। कला जत्था द्वारा भजनों के माध्यम से बच्चों को साक्षरता, शिक्षा और सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया गया, जिसे उपस्थित विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सराहा।
इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ से अंकेश कुमार शर्मा, दयाराम, अर्चना शर्मा, राजकुमारी, राकेश सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने नवभारत साक्षरता अभियान की सराहना करते हुए इसके उद्देश्यों को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का समापन साक्षर भारत के संकल्प के साथ किया गया।

4
660 views