logo

जोधपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 97 किलो डोडा पोस्त जब्त।

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ने नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराज्यीय तस्करी गिरोह का खुलासा किया है। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश के नीमच से जोधपुर लाई जा रही 97 किलो डोडा पोस्त की खेप बरामद की।
पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में हार्डकोर अपराधी सोहनलाल और हरदयाल बिश्नोई सहित कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। हरदयाल बिश्नोई श्रीगंगानगर में दो मामलों में वांछित बताया जा रहा है। इसके अलावा तस्करी में इस्तेमाल की गई बस के चालक और खलासी को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त बस व एक अन्य वाहन को जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

5
106 views