logo

उत्तर प्रदेश के संभल में 18 नवंबर से लापता राहुल की हत्या के मामले में पुलिस ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है।

उत्तर प्रदेश के संभल में 18 नवंबर से लापता राहुल की हत्या के मामले में पुलिस ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। राहुल की हत्या उसकी पत्नी रूबी और उसके प्रेमी गौरव ने मेरठ के सौरभ की तर्ज पर की थी। दोनों ने साजिश के तहत हत्या के दो दिन बाद राहुल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। दोनों ने राहुल की लाश को ग्राइंडर से काटकर अलग-अलग पॉलिथीन में भरकर फेंक दिया। लेकिन 27 दिन बाद एक लाश का कुछ हिस्सा नाले में बरामद होने पर पुलिस का शक गहराया, जिस पर रूबी से पूछताछ में वह टूट गई और जुर्म कबूल कर लिया।
Aima media reporting y
Aamir mehfooz khan

1
1243 views