
जब गांव बोला तो सिस्टम जागा | धोरैया रनगांव पंचायत की बड़ी तस्वीर | Ang Sandesh
धोरैया (बांका)।
रनगांव पंचायत सरकार भवन में आज पंचायत स्तरीय समस्या समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई पंचायत की मुखिया श्रीमती मीना देवी ने की। इस अवसर पर धोरैया प्रखंड से जुड़े विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य पंचायत क्षेत्र के आम लोगों की समस्याओं को सुनना और उनके समाधान की प्रक्रिया को पंचायत स्तर पर ही शुरू करना था। शिविर के दौरान ग्रामीणों से साफ-सफाई अभियान, पेयजल, राशन, पेंशन सहित अन्य जनसमस्याओं को लेकर आवेदन लिए गए। पदाधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और नियमानुसार कार्रवाई का भरोसा दिया।
मुखिया श्रीमती मीना देवी ने कहा कि पंचायत को स्वच्छ, सुरक्षित और मजबूत बनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने साफ-सफाई अभियान पर विशेष जोर देते हुए कहा कि जब गांव स्वच्छ होगा तभी समाज स्वस्थ रहेगा।
उन्होंने कहा कि यह भारत देश है, जो कभी सोने की चिड़िया कहलाता था। पंचायत और गांव मजबूत होंगे तो देश अपने पुराने गौरव को फिर से प्राप्त करेगा।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भागीदारी देखने को मिली। लोगों ने पंचायत स्तर पर हो रहे इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से आम जनता को अपनी बात रखने का अवसर मिलता है।
अंग संदेश इस तरह के जनहित से जुड़े मुद्दों को लगातार प्रमुखता से उठाता रहेगा ताकि जनता की आवाज़ शासन और प्रशासन तक पहुंचे।
रिपोर्ट – संजीत गोस्वामी
जय हिंद, जय भारत