
सर्दियों में बढ़ते हार्ट अटैक के खतरे पर अधिवक्ता परिषद ब्रज गाजियाबाद का बौद्धिक कार्यक्रम
अधिवक्ता परिषद ब्रज, गाजियाबाद इकाई के तत्वावधान में सर्दियों के मौसम में मानव जीवन पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों एवं तेजी से बढ़ रही हार्ट अटैक जैसी घातक समस्याओं को लेकर एक महत्वपूर्ण बौद्धिक एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ० पी.के. त्यागी रहे, जो कि डाइट, डीएनए रोग एवं न्यूट्रिजेनोमिक शोधकर्ता हैं। अपने सारगर्भित उद्बोधन में उन्होंने सर्दियों में हृदय रोगों के बढ़ते खतरे, अचानक हार्ट अटैक के कारण, जीवनशैली में सुधार, संतुलित आहार, तनाव प्रबंधन तथा स्ट्रेस स्क्रीनिंग एवं वैज्ञानिक जांच पद्धतियों के माध्यम से समय रहते रोगों की पहचान पर विस्तार से प्रकाश डाला।
डॉ० त्यागी ने बताया कि ठंड के मौसम में शारीरिक सक्रियता में कमी, असंतुलित खान-पान, मानसिक तनाव एवं स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही के कारण हृदय रोगों का जोखिम बढ़ जाता है, जिसे सही आहार एवं नियमित स्वास्थ्य परीक्षण द्वारा काफी हद तक रोका जा सकता है।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता श्री के.पी. सिंह जी द्वारा मुख्य वक्ता डॉ० पी.के. त्यागी को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया, वहीं एडवोकेट श्रीमती गीता जी द्वारा उन्हें गीता भेंट कर सम्मान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में एडवोकेट श्री विपिन त्यागी जी, एडवोकेट श्री नेपाल सिंह सिसोदिया जी, एडवोकेट श्री सुभाष सिसोदिया जी, एडवोकेट श्री मनोज कुशवाहा जी एवं एडवोकेट श्री पंकज शर्मा जी सहित अनेक अधिवक्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मंच संचालन एडवोकेट श्री सुशील कुमार जी द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया।
उपस्थित अधिवक्ताओं एवं नागरिकों ने कार्यक्रम को अत्यंत ज्ञानवर्धक बताते हुए स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का संकल्प लिया। अधिवक्ता परिषद ब्रज द्वारा इस प्रकार के जनहितकारी एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों को निरंतर आयोजित किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया।
यह आयोजन अधिवक्ता समाज के साथ-साथ आमजन के लिए भी स्वस्थ जीवन शैली अपनाने का प्रेरक संदेश देने वाला सिद्ध हुआ।