
Kota : KDEL के ख़िलाफ़ जन आक्रोश, कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन
कोटा। केडीईएल (KDEL) बिजली कंपनी की कथित मनमानी, गलत बिलिंग और उपभोक्ताओं की लगातार अनदेखी के विरोध में आज कोटा में जोरदार जन प्रदर्शन किया गया। बड़ी संख्या में आम नागरिक KDEL कार्यालय के बाहर एकत्र हुए और कंपनी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी समस्याएं मुखर रूप से उठाईं। प्रदर्शन का नेतृत्व राजीव आचार्य (पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष, कोटा उत्तर) ने किया।
प्रदर्शन के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने KDEL कार्यालय में डीजीएम राजेश पाटोदी से वार्ता की। इस मौके पर राजीव आचार्य ने बिजली उपभोक्ताओं की गंभीर समस्याएं सामने रखते हुए कहा कि गलत और बढ़े-चढ़े बिजली बिलों ने आम परिवारों की आर्थिक स्थिति बिगाड़ दी है। उन्होंने मांग की कि सभी विवादित बिलों की तुरंत समीक्षा कर उपभोक्ताओं को राहत दी जाए और भविष्य में इस प्रकार की गड़बड़ियों पर रोक लगाई जाए।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए विपिन भरतुनिया एवं अजय भान सिंह ने कहा कि KDEL प्रबंधन जनता की समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहा है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन को जिलेभर में फैलाया जाएगा। नेताओं ने कहा कि जनता अब अपने अधिकारों के लिए हर लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष करेगी।
इस प्रदर्शन में मान सिंह, दानिश अली, राज सपेला, जितेंद्र मीणा और सूरज बागड़िया सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता, स्थानीय प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में बिजली उपभोक्ता शामिल रहे। सभी ने एकजुट होकर KDEL के खिलाफ नारेबाजी की और कंपनी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि तय समय सीमा में जनता की समस्याओं का संतोषजनक समाधान नहीं हुआ, तो KDEL की कार्यशैली के खिलाफ व्यापक जन आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी कंपनी प्रबंधन की होगी।