logo

पुलिस थाने में युवक ने किया खुदकुशी का प्रयास।

जोधपुर
शेरगढ़! पुलिस थाने में युवक ने किया खुदकुशी का प्रयास, चोरी के मामले में पूछताछ के लिए रायसर निवासी एक युवक को शेरगढ़ पुलिस ने संदेह के आधार पर किया था डिटेन । पूछताछ से पहले ही आरोपी ने शौचालय में दरवाजा बंद कर खुदकुशी का प्रयास किया। पुलिस ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए दरवाजा तोड़कर युवक को बाहर निकाला, तथा अस्पताल में उपचार करवा कर फिर थाने लेकर आए। पूछताछ के बाद ही चोरी की घटना में शामिल है या नहीं का खुलासा होगा। अचानक हुई इस घटना से पुलिस के एक बार तो हाथ पांव फूल गए थे। लेकिन बाद में राहत की सांस ली।

21
787 views