logo

कांटी के जनता के मान - सम्मान व स्वाभिमान पर कभी नहीं आने देंगे आंच : अजीत कुमार

क्षेत्रीय विधायक अजीत कुमार ने आगामी 25 दिसंबर को पानापुर हाई स्कूल में आयोजित आभार कार्यक्रम में उपस्थित होने की लोगों से किया आह्वान.
Breaking news
----------
मुजफ्फरपुर (काँटी) : कांटी विधानसभा क्षेत्र के जनता के मान सम्मान और स्वाभिमान पर कभी नहीं आने देंगे आंच। कांटी के जनता ने जो अपना जनादेश दिया है यही उनका सबसे - सबसे बड़ा सम्मान है और इस सम्मान व स्नेह, आशीर्वाद के लिए जनता का सदैव आभारी रहेंगे। क्षेत्र के जनता को चुनाव से पहले ही कह चुके हुए थे कि चुनाव के बाद अब आपका किसी भी कार्य कराने के लिए कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है, अब आप अपना हितैषी जनप्रतिनिधि चुन चुके हैं। उक्त बातें सोमवार को कांटी क्षेत्र के शेरूकाही में अभिनंदन सह सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए स्थानीय नव निर्वाचित विधायक सह पूर्व मंत्री ई. अजीत कुमार ने कहा।

उन्होंने कहा कि अब कांटी में विकास की गाड़ी तेज गति से दौड़ेगी और इसके लिए कार्य योजना जनता के साथ ही बैठकर बनाएंगे ।

उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के संकल्प को लगातार पूरा कर रहे हैं एवं सभी योजनाएं जनता तक पहुंच रही है।

विधायक अजीत कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपका हिमायती अब कांटी को विकास के पैमाने पर अव्वल बनायेगा।

श्री कुमार ने आगामी 25 दिसंबर को पानापुर हाई स्कूल में हर वर्ष होने वाले कार्यक्रम में उपस्थित होने की लोगों से आह्वान किया एवं कहा कि वे इस कार्यक्रम के माध्यम से कांटी विधानसभा क्षेत्र के कांटी, मड़वन, नगर परिषद के जनता का आभार व्यक्त करेंगे एवं क्षेत्र के विकास का कार्य योजना भी बनेगी।

वही, स्थानीय समाजसेवी साकेत रामायण पांडे व उनकी पत्नी मंजू देवी ने विधायक अजीत कुमार का भव्य तरीकों से स्वागत किया।

वही, स्थानीय समाजसेवी साकेत रामायण पांडे व उनकी पत्नी मंजू देवी ने कहा कि वे चुनाव से पहले मन्नत मांगे थे कि अजीत कुमार चुनाव जीत जाएंगे तो वे हनुमान आराधना करेंगे, इस मनोकामना पूरी होने पर यह उपलक्ष्य किया गया था।

विधायक अजीत कुमार ने कहा कि क्षेत्र के जनता की कार्य अब सभी विभागों में हो रही है वे इसकी लगातार मॉनिटरिंग व समीक्षा कर रहे हैं।

इस मौके पर स्थानीय समाजसेवी साकेत रमन पांडे, समाजसेवीका मंजू देवी, गरीबनाथ मंदिर के पंडित विनय पाठक, आचार्य शंभू नाथ चौबे, इंद्रमोहन झा, रजनीश पांडे , रविंद्र कुमार पांडे , मिथिलेश कुमार सिंह, नीरज मिश्रा , रंजीत चौधरी, शिवेंद्र ठाकुर , लखिन्द्र ठाकुर , हरदेव ठाकुर, मुकेश ठाकुर , विकास पांडेय उर्फ लालू, डीके पांडेय समेत स्थानीय सैकड़ो लोगों उपस्थित थे।

2
184 views