logo

पत्नी ही निकली, पति की क़ातिल। --------------- प्यार में हुई पागल महिला ने प्रेमी संग मिलकर,पति को उतारा मौत के घाट।

पत्नी ही निकली, पति की क़ातिल।
---------------
प्यार में हुई पागल महिला ने प्रेमी संग मिलकर,पति को उतारा मौत के घाट।
-----------------------
कातिल प्रेमी-प्रेमिका को, पुलिस ने भेजा जेल
-------------------
AIMA सम्भल शिवम ठाकुर
संभल/बहजोई 22 दिसंबर 2025 को चंदौसी पुलिस द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम एवं अपराधों पर नियंत्रण करते हुए रूबी और उसके प्रेमी गौरव को गिरफ्तार किया।
आपको बताते चले कि पूरा मामला थाना चंदौसी के चुन्नी मोहल्ले का है जहां 18 नवंबर 2025 को एक गुमशुदगी दर्ज की गई ,जिसकी गहनता से जांच करने के बाद खुलासा करते हुए रूबी पत्नी मृतक राहुल और गौरव पुत्र जसवंत को गिरफ्तार कर लिया है।

*क्या क्या कहना है आरोपी का*
पूछताछ के दौरान गौरव ने बताया कि मैं और रूबी एक दूसरे से प्यार करते थे रूबी के पति राहुल को हम दोनों के अवैध संबंध होने का शक था।
18 नवंबर 2025 को रात में राहुल ने हम दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया था तब रूबी ने कहा कि इसका खत्म कर दो तब मैने लोहे की रॉड ब रूबी ने जूता ठोकने वाले लोगे के मूसल से राहुल के सर पर तेज बार कर जान से मार दिया।
अगले दिन शव को छुपाने के लिए मार्केट से प्लास्टिक की पिन्नी ,दो बैग खरीद लिए और लाश के टुकड़े करने के लिए ग्लाइडर लेकर आया।
मैने और रूबी ने मिलकर राहुल की गर्दन ब पैर काटकर लाल रंग के बैग तथा धड़ को पिन्नी में लपेटकर दूसरे बैग में पैक के लिया।
उसी दिन किराए की गाड़ी लेकर कटे हुए सिर ब पैर वाला बैग और राहुल का मोबाइल राजघाट गंगा जी में बहा दिया दूसरे बैग को ईदगाह के पास नाले में फेक दिया।
आरोपी रूबी ने भी पूरा प्रकरण बताया कि कैसे हत्या को अंजाम दिया था ,आरोपियों के पास से एक पीले रंग का ग्लाइडर ,मृतक राहुल के खून से सने कपड़े ,2 अदद मोबाइल ,एक हथौड़ी कील ठोकने वाली ,एक बैग,एक लोहे की रॉड ,एक मोटरसाइकिल हीरो होंडा ब्लैक कलर UP 21AJ4156,एक स्कूटी UP38K1361,एक कार स्विफ्ट डिजायर UP15CK4266 पुलिस ने बरामद कर आरोपियों पर सुसंगत धाराओं में कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है

बर्जन:
चंदौसी थाने पर एक रूबी नाम की महिला ने अपने पति की गुमशुदगी दर्ज कराई थी ,जिसके कुछ दिन बाद नाले में एक सड़ी गली लाश मिली जिसको पुलिस ने कब्जे में लेकर पूरी बॉडी को एग्जामिन कराया उस पर राहुल नाम लिखा था,पुलिस ने गहनता से जांच की तो पता चला कि उसकी पत्नी रूबी के प्रेमी गौरव संग अवैध थे जिसकी जानकारी राहुल को हो गई थी तब दोनों ने मिलकर राहुल की हत्या को अंजाम दिया।
आज रूबी और गौरव दोनों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है।
*पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई* सम्भल

6
14 views