श्री सतीश बावरा जी का AIMIM में स्वागत: कांग्रेस छोड़ मजलिस का दामन थामा!
श्री सतीश बावरा जी का AIMIM में स्वागत: कांग्रेस छोड़ मजलिस का दामन थामा!रुड़की, उत्तराखंड: राजनीतिक गलियारों में बड़ा उलटफेर! पूर्व कांग्रेस नेता श्री सतीश बावरा जी ने आज औपचारिक रूप से कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) का हाथ थाम लिया। प्रदेश अध्यक्ष ने उनकी सदस्यता दिलाई और पार्टी का प्रतिष्ठित मफलर पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया।बावरा जी ने सदस्यता ग्रहण करने के बाद कहा, "मैं बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब और प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कदम से कदम मिलाकर चलूंगा। मजलिस की विचारधारा से प्रेरित होकर दलित समाज के उत्थान के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ काम करूंगा।"इस शामिल होने से दलित समाज के लोगों को पार्टी में नई ऊर्जा और दायित्व मिलेंगे। AIMIM परिवार ने श्री सतीश बावरा जी का हार्दिक अभिनंदन किया है। पार्टी अब और मजबूत हुई है!