logo

अखिल भारतीय नायक महासभा की कार्यकारिणी बैठक संपन्न, जिला पदाधिकारियों ने संभाला कार्यभार

अखिल भारतीय नायक महासभा की कार्यकारिणी बैठक संपन्न, जिला पदाधिकारियों ने संभाला कार्यभार
हनुमानगढ़।✍️ मदनलाल पण्डितांवाली।
जिले के स्थानीय अंबेडकर भवन में अखिल भारतीय नायक महासभा राजस्थान की महत्वपूर्ण कार्यकारिणी बैठक और जिला शाखा का पदभार ग्रहण समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। पूर्व सरपंच डूंगराराम नायक की अध्यक्षता में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में समाज की एकजुटता और संगठन की मजबूती पर बल दिया गया।
-नवनियुक्त पदाधिकारियों का भव्य स्वागत-
समारोह के दौरान नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रणवीर लोहरा, युवा जिला अध्यक्ष प्रेम नायक और युवा प्रदेश महासचिव संदीप चांवरिया सहित सभी मनोनीत पदाधिकारियों का वरिष्ठ जनों ने माला पहनाकर और साफा बांधकर भव्य स्वागत किया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने समाज हित में पूरी निष्ठा से कार्य करने की शपथ ली।
-मुख्य अतिथियों का संबोधन-
वहीं कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष सुशील नायक ने कहा कि नायक समाज का इतिहास वीरता और बलिदान का रहा है। हमें हमारे आदर्श महापुरुषों और क्रांतिवीर योद्धाओं को कभी नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने अमर शहीद भीमा नायक के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस तरह उन्होंने देश और समाज की रक्षा के लिए संघर्ष किया, वह हमारे लिए आज भी प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपने पूर्वजों के संघर्षों से सीख लेकर समाज के विकास में योगदान दें।
-चिंतन से ही संभव है सामाजिक सुधार-
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (अजा विभाग) के पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर चांवरिया ने कहा कि वर्तमान दौर में नायक समाज के सामने कई चुनौतियाँ हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा, "समाज में वास्तविक एकता लाने के लिए केवल मिलना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि इसके लिए समय निकालना और गंभीर चिंतन करना बहुत जरूरी है। जब तक हम अपनी समस्याओं पर विचार-विमर्श कर समाधान नहीं निकालेंगे, तब तक प्रगति संभव नहीं है।"।
-समाज के सर्वांगीण उत्थान में शिक्षा और जागरूकता-
वहीं नायक समाज संस्थान के संस्थापक रतन आजाद ने समाज के सर्वांगीण उत्थान के लिए शिक्षा, जागरूकता और एकता को आधारशिला बताया है। रतन आजाद द्वारा व्यक्त किए गए विचारों ने इस बात पर जोर दिया कि समाज की विभिन्न उप-जातियों और वर्गों के बीच आपसी सामंजस्य और भाईचारा ही असली ताकत है।
उन्होंने "एकता से ही समाज को एक सूत्र में पिरोने का आह्वान किया है। उनका मानना है कि शिक्षा वह शक्तिशाली माध्यम है जिससे समाज की गरीबी और पिछड़ेपन को दूर किया जा सकता है।
-बेटियों की शिक्षा और नशामुक्ति पर जोर-
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित महिला प्रदेश अध्यक्ष कंचन नायक, भाजपा नेत्री सरोज लावा और सूरतगढ़ की पूर्व प्रधान बीरमा देवी नायक ने अपने ओजस्वी संबोधन में समाज की कुरीतियों पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने विशेष रूप से समाज में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर चिंता जताते हुए युवाओं को इससे दूर रहने की अपील की। वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि समाज की बेटियों और महिलाओं को उच्च शिक्षा दिलाना समय की मुख्य मांग है। उन्होंने कहा कि जब समाज की महिलाएं शिक्षित होंगी, तभी परिवार और समाज प्रगति कर पाएगा। इसके साथ ही उन्होंने समाज की प्रतिभाओं को आगे लाने और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की सहायता करने हेतु एक मजबूत तंत्र विकसित करने पर अपने विचार साझा किए।।
वहीं वक्ताओं में सब इंस्पेक्टर रणवीर सिंह, कामरेड मोहन लोहरा, ओमप्रकाश नायक, सीताराम कड़वा, पतराम घावरी और ओम प्रकाश अठवाल , ब्लडमैन अमरसिंह नायक ने भी समाज में शिक्षा, संस्कार और नायक समाज इतिहास को लेकर अपने - अपने विचार व्यक्त किए।
समाज की गरिमामयी उपस्थिति-
इस अवसर पर श्रवण मलखट, सरपंच संदीप मोटेर, महेन्द्र कुमार कल्याणा, जगदीश अठवाल, हरबंस चिंडालिया, विनोद बोगियां, सरपंच लालचंद जसाना, प्रहलाद नायक, विकास बोयत,पतराम नायक, डॉ.राकेश नायक , योगेन्द्र नायक, रामेश्वर भाटी, कैलाश खारडू़ , ओमप्रकाश, प्रेम नायक, कृष्णलाल मलखट, पत्रकार राजेश खारड़ू, पत्रकार प्रेम आजाद, एवं हनुमानगढ़ जिले और आसपास के क्षेत्रों से समाज के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार मांगीलाल नायक द्वारा किया गया। बैठक के अंत में समाज के उत्थान के लिए आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की गई।

14
899 views