logo

उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद का प्रांतीय अधिवेशन 26 व 27 दिसम्बर को अयोध्या में

बहराइच- महाराज सिंह इंटर कालेज पुराना भवन में रविवार को प्रधानाचार्य परिषद बहराइच की बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश न्याय समिति के अध्यक्ष श्रीनाथ शुक्ल,प्रादेशिक संगठन मंत्री रामसुंदर पांडे अध्यक्ष घनश्याम बाजपेई महामंत्री अनुपम कुमार मिश्र, कोषाध्यक्ष श्री सत्य प्रकाश सिंह,पंकज यादव,संतोष चन्द्र शुक्ला,बृजेंद्र कुमार शर्मा, गिरजाशंकर पांडेय,श्रीप्रकाश पटेल ,अजीत कुमार वर्मा,पंकज कुमार पाठक,आशा राम यादव, मनीष कुमार शर्मा,कलीम अहमद,चंद्र प्रताप यादव सहित सुदूर क्षेत्रों के सम्मानित प्राचार्य साथी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।बैठक में प्रांतीय अधिवेशन में प्रतिभाग हेतु रणनीति तय की गई।साथ ही कई अन्य विषयों, केंद्र व्यय,कक्ष निरीक्षण कार्य ,मूल्यांकन कार्य का बिल पास करने पर चर्चा हुई।
परिषद ने जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रधानाचार्यों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने पर प्रसन्नता व्यक्त की साथ ही परीक्षा पर चर्चा सहित सरकार द्वारा प्रस्तावित अन्य कार्यक्रमों में शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने का संकल्प लिया गया।
प्रधानाचार्य महराज सिंह इंटर कालेज संतोष चन्द्र शुक्ला जी को सुंदर व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

0
0 views