logo

अखिल भारतीय किसान सभा का सम्मेलन संपन्न* *4 जनवरी को साजनवाला में होगी किसान महापंचायत*

*अखिल भारतीय किसान सभा का सम्मेलन संपन्न*
*4 जनवरी को साजनवाला में होगी किसान महापंचायत*
बीँझबायला : अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा स्थानीय नूर पैलेस में किसान सम्मेलन किया गया सम्मेलन की अध्यक्षता रामस्वरूप धारणिया, लाभ सिंह स्वाग, काशीराम मोर ने की केंद्रीय किसान कौंसिल के सदस्य गुरचरण सिंह मोड़, किसान सभा के जिलाध्यक्ष अमतेंद्र सिंह क्रांति, किसान नेता रविंद्र तरखान, सुखवीर सिंह फौजी, नक्षत्र सिंह बुट्टर, भूमि विकास बैंक के डायरेक्टर सोहन महिया आदि मंचासीन
रहे

*लखवीर बराड़ अध्यक्ष, शमशेर संधू सचिव*
*15 सदस्यीय किसान कमेटी का चुनाव*

किसान सम्मेलन में सर्व सहमति से 15 सदस्यीय किसान कमेटी का चुनाव किया जिसमें लखवीर सिंह बराड़ को अध्यक्ष, शमशेर सिंह संधु को सचिव, उपाध्यक्ष रामस्वरूप धारणिया, सोहन महिया, सयुक्त सचिव अमरचंद घोड़ेला, राजेंद्र लूणा को चुना गया वहीं लालचंद बेरवाल, पृथ्वीराज सिहाग, रामनरेश तरड़, शेषकरण बिश्नोई, नक्षत्र सिंह बुट्टर, रविंद्र तरखान, श्रवण सिंह समरा, विष्णु धारणिया, काशीराम मोर, राजेंद्र गोदारा, महेंद्र जाखटिया को सदस्य चुना गया किसान सम्मेलन ने फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद, सिंचाई पानी, मनरेगा, यूरिया डीएपी की किल्लत आदि समस्याओं पर किसान आंदोलन का आह्वान किया गया

11
2223 views