*रजहारा कोठी में, समाजिक कार्यकर्ता एवं उप मुखिया ने संयुक्त रूप से, सैकड़ों जरुरत मंद लोगों के बीच,निजी खर्च से शॉल वितरण किया*
*रजहारा कोठी में, समाजिक कार्यकर्ता ने जरुरत मंद लोगों के बीच,निजी खर्च से शॉल वितरण किया*
प्रतिनिधि नावा बाजार - बढ़ती ठंड को मध्य नजर देखते हुए, रजहारा कोठी निवासी, समाजिक कार्यकर्ता संतोष चंद्रवंशी ने अपने निजी खर्च से सैकड़ों बायो वृद्ध,असहाय,गरिब गुरबे,विकलांग ,विधवा जैसे जरूरतमंद लोगों के बीच संयुक्त रूप से संतोष चंद्रवंशी एवं उप मुखिया अशोक चौहान के द्वारा शॉल वितरण किया गया,
मौके पर रामानंद पांडे, नंदकिशोर चौहान, डॉक्टर रमेश मिश्रा, सीताराम विश्वकर्मा, रविंद्र चौहान, गिरजा विश्वकर्मा, निर्मला प्रसाद ,अखलेश चौहान, शिव शंकर चौहान, सुदर्शन ठाकुर, श्री राम गुप्ता, अनूप चौहान समेत अन्य कई लोग मौजूद थे ।