logo

गांवों में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन



स्वास्थ्य शिविर में निशुल्क दवाई वितरण के साथ-साथ ब्लडशुगर,टाइफाइड, मलेरिया,हीमोग्लोबिन,ब्लड प्रेशर आदि की जांच भी फ्री

जनपद बहराइच के विकासखंड कैसरगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत नत्थनपुर में द हंस फाउंडेशन द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें द हंस फाउंडेशन की हंस मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा गांव में भ्रमण कर असहाय व विशेष रूप से कमजोर व्यक्तियों की जांच कर चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार निशुल्क दवा वितरित की गई,द हंस फाउंडेशन टीम कैसरगंज द्वारा स्वास्थ्य शिविर में 35 नये मरीजों को जांच कर चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार निशुल्क दवा वितरित की,टीम द्वारा बताया गया कि 15 दिवस के बाद पुनः शिविर का आयोजन किया जाएगा, जबकि इसके पूर्व 40 मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार निशुल्क दवा वितरित की गई थी उन मरीजों को पुनः देखते हुए उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी की, ग्राम पंचायत में तीसरी बार द हंस फाउंडेशन संस्था द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजन किया गया, इस प्रकार उक्त टीम द्वारा अब तक सैकड़ो की संख्या में मरीज का उपचार किया गया है स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे मरीजों ने शिविर की खूब प्रशंसा की,ऐसे शिविरों से उन सभी व्यक्तियों को लाभ मिल रहा है जो वाहनों के अभाव से या अस्वस्थ होने के चलते चिकित्सालय नहीं पहुंच पा रहे हैं,द् हंस फाउंडेशन की टीम के सदस्यों ने बताया है कि बहुत ही जल्द हम अपने डॉक्टरों की विशेषज्ञ टीम के साथ शिविर का आयोजन भी करेंगे,

0
194 views