logo

गाजियाबाद बिजली विभाग के दो कर्मचारी रंगे हाथों गिरफ्तार

यह मामला गाजियाबाद के मिर्जापुर का है जहां पर एक घर में बिजली कनेक्शन टावर के लिए शाहनवाज के घर पर लगान था जिसे लगाने के लिए जैई से बात की गई उन्होंने एक कर्मचारी जयवीर सिंह से मिलने के लिए कहा उस कर्मचारी ने कनेक्शन लगवाने के लिए उसने₹15000 की मांग की लेकिन ₹10000 में बात फाइनल हो गई जयवीर ने कहा अगर रुपए नहीं दिए गए तो वह कनेक्शन को रद्द करवा देगा इसी बात को लेकर शाहनवाज ने एंटी करप्शन में शिकायत की एंटी करप्शन टीम ने शाहनवाज को केमिकल लगे रुपए कर्मचारियों को देने के लिए कहा और उसे अर्थला बुलाकर रुपए देने की बात हो गई दोनों कर्मचारी वहां आ गए और रुपए लेते ही एंटी करप्शन टीम ने उन्हें पकड़ लिया और मामला दर्ज कर लिया गया ।

7
459 views