
बिहार में इन दिनों ज़ोर-शोर से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा है
बिहार में इन दिनों ज़ोर-शोर से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। राज्य सरकार और जिला प्रशासन के निर्देश पर सड़कों, फुटपाथों और सार्वजनिक स्थलों पर किए गए अवैध कब्जों को हटाया जा रहा है। इसी क्रम में पटना जिले के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र अंतर्गत नौसा मोड़ पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
नौसा मोड़ इलाके में सड़क किनारे लगाए गए ठेले, गुमटियां, दुकानों के बढ़े हुए शेड और अन्य अस्थायी निर्माणों के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह बाधित हो गई थी। आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती थी, जिससे राहगीरों, स्कूली बच्चों और अस्पताल जाने वाले मरीजों को काफी परेशानी होती थी। प्रशासन ने पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी मशीन के माध्यम से अतिक्रमण हटाया और सड़क को पूरी तरह खाली कराया।
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को पहले ही कई बार चेतावनी और नोटिस दिए गए थे, लेकिन उसके बावजूद अवैध कब्जा नहीं हटाया गया। मजबूरन प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी पड़ी। अधिकारियों ने यह भी कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अतिक्रमण हटने के बाद नौसा मोड़ पर यातायात व्यवस्था में सुधार देखा गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि अब उन्हें जाम और दुर्घटनाओं की समस्या से राहत मिलेगी।