logo

सम्पर्क पोर्टल, सीपीग्राम्स और सीएमओ की लंबित शिकायतों पर जिला कलक्टर की सख्त समीक्षा

22_12_2025_RAJSAMAND_PRESS_NOTE_01
---------------------------------------

सम्पर्क पोर्टल, सीपीग्राम्स और सीएमओ की लंबित शिकायतों पर जिला कलक्टर की सख्त समीक्षा

शिकायत प्राप्त होते ही त्वरित समाधान करें, विलंब अस्वीकार्य, लापरवाही कर होगी कार्रवाई :कलक्टर

जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

फ़ोटो संलग्न

राजसमन्द, 22 दिसंबर। जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने सोमवार सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सम्पर्क पोर्टल पर लंबित शिकायतों की विभागवार समीक्षा की। बैठक में एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। सभी एसडीएम, विकास अधिकारी और तहसीलदार वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े।

बैठक में आवास, सड़क, बिजली, पानी, सफाई, नाली सहित विभिन्न विभागों से संबंधित लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में शिकायतें लंबित नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

वीसी के दौरान कलक्टर ने नाथद्वारा उपखंड अधिकारी रक्षा पारीक, भीम एसडीएम विकास शर्मा, कुंभलगढ़ एसडीएम साक्षी पूरी, भीम बीडीओ कृष्ण मुरारी, रेलमगरा बीडीओ ममराज, कुंभलगढ़ बीडीओ मांगीलाल, देलवाड़ा बीडीओ नवीन गौड़, नगर पालिका नाथद्वारा आयुक्त सौरभ जिंदल, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक भानुप्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की गई।

जिला कलक्टर ने कहा कि वर्तमान में ग्रामीण समस्या समाधान शिविर एवं विकास रथ गतिविधियां संचालित हो रही हैं। इन गतिविधियों की पोर्टल पर एंट्री जिला परिषद की टीम द्वारा निरंतर की जा रही है, जिसके चलते राजसमन्द जिला वर्तमान में प्रथम स्थान पर है। आगामी चार दिनों तक गतिविधियां जारी रहेंगी, ऐसे में कोई भी अधिकारी डाटा फीडिंग में लापरवाही न बरते और सभी गतिविधियों की नियमित एंट्री सुनिश्चित करे ताकि जिले की प्रगति पोर्टल पर स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो सके। उन्होंने तहसील खमनोर, देलवाड़ा एवं ब्लॉक आमेट को प्रगति सुधारने के निर्देश दिए, क्योंकि ये एंट्री में पीछे चल रहे हैं।

बैठक में भारत सरकार के सीपीग्राम पोर्टल पर लंबित छह शिकायतों की भी समीक्षा की गई तथा शीघ्र निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए गए। साथ ही निस्तारण के समय सही एवं तथ्यात्मक जवाब अपलोड करने पर विशेष जोर दिया गया।

जिला कलक्टर ने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज मुख्यमंत्री कार्यालय से संबंधित 33 लंबित प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए कृषि, शिक्षा सहित संबंधित विभागों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।

कल्याणकारी योजनाओं का भी जाना हाल:

सीएमएचओ डॉ हेमंत बिंदल से लाडो प्रोत्साहन योजना की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने शत प्रतिशत पात्र बालिकाओं को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस योजना में जिला अग्रणी है, जिसके लिए विभागीय अधिकारी प्रशंसा के पात्र हैं।

वहीं कृषि विभाग की कुसुम योजना, फार्म पॉण्ड सहित अन्य योजनाओं में कम प्रगति पर नाराजगी जताते हुए 31 दिसंबर तक सुधार सहित रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। यदि कोई विषय राज्य सरकार से संबंधित हो तो उसे अवगत कराने के लिए कहा गया ताकि उच्च स्तर पर पत्राचार किया जा सके।

हर कार्यालय अध्यक्ष अपने स्तर पर भी करे समीक्षा:

बैठक में जिला कलक्टर ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक कार्यालयाध्यक्ष अपने अधीनस्थ कार्मिकों द्वारा सम्पर्क पोर्टल पर लंबित शिकायतों की नियमित समीक्षा करेंगे। जो कार्मिक नियत समय सीमा में शिकायतों का निस्तारण नहीं करेंगे, उन्हें नोटिस जारी किए जाएंगे तथा तीन नोटिस के पश्चात 17 सीसी के तहत चार्जशीट दी जाएगी। इसके अतिरिक्त वीसी में एग्रीस्टैक, पंचायत पुनर्गठन सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की गई।

----------------------

--
सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय,
राजसमंद-313324

16
1025 views