
बिजनौर में ब्राह्मण महासभा द्वारा अटल जी और महामना मालवीय जी की जयंती पर भव्य आयोजन
बिजनौर।
ब्राह्मण महासभा द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी एवं महान शिक्षाविद्, स्वतंत्रता सेनानी पंडित महामना मदन मोहन मालवीय जी की जयंती के शुभ अवसर पर एक भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन जनपद बिजनौर में किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व एमएलसी सुबोध पाराशर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आयोजन में जनपद के कोने-कोने से समाज के लोगों की उल्लेखनीय सहभागिता देखने को मिली।
कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार एवं दोनों महान विभूतियों के चित्रों पर माल्यार्पण के साथ हुआ। इस अवसर पर वक्ताओं ने पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी के राष्ट्रनिर्माण में दिए गए योगदान, उनकी ओजस्वी वाणी, लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता और सशक्त भारत की परिकल्पना पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही पंडित महामना मदन मोहन मालवीय जी के शिक्षा, सामाजिक सुधार और राष्ट्रीय चेतना के क्षेत्र में किए गए अतुलनीय कार्यों को स्मरण किया गया।
मुख्य अतिथि सुबोध पाराशर ने अपने संबोधन में कहा कि अटल जी और महामना जी दोनों ही भारत की आत्मा थे, जिन्होंने अपने विचारों और कर्मों से देश को नई दिशा दी। उन्होंने समाज से आह्वान किया कि इन महान विभूतियों के आदर्शों को जीवन में अपनाकर राष्ट्र और समाज के उत्थान के लिए कार्य करें। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए ब्राह्मण महासभा के आयोजकों की सराहना करते हुए जनपद बिजनौर के विभिन्न क्षेत्रों से आए समाज के लोगों का हृदय से आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में सामाजिक एकता, सांस्कृतिक मूल्यों और राष्ट्रभक्ति की भावना स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई। समापन अवसर पर आयोजकों ने भविष्य में भी इस प्रकार के प्रेरणादायी आयोजनों को निरंतर आयोजित करने का संकल्प लिया।