logo

लानत है ऐसे पुत्र पर

#लानत है ऐसे पुत्र पर

देवरिया जिले के सदर कोतवाली में शुक्रवार को एक संवेदनशील तस्वीर सामने आई।
शहर के एक मोहल्ले का रहने वाला किशोर कक्षा 11 में पढ़ता है। वह अपने मां-बाप का इकलौता बेटा है। पिता ने किसी बात को लेकर बेटे को कुछ युवकों के सामने बेटे को डांट दिया। यह बात बेटे को इतनी बुरी लग गई और वह पिता की शिकायत लेकर कोतवाली पहुंच गया। पिता पर पिटाई करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दे दी। कोतवाली पुलिस जांच शुरू की और पिता को तलब कर लिया। पिता ने पूरी बात बताई और बेटे को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था। वह पिता पर कार्रवाई की मांग कर रहा था। वह बार-बार अपने मामा को कोतवाली बुलाने की भी मांग करता रहा। अंत में पिता बेटे के पैरों पर गिर पड़ा और माफी मांगी। उसके बाद बेटा माना और पिता के साथ जाने को तैयार हुआ।

आज की पीढ़ियों को ऐसे आचरण से बचना चाहिए। अपने माता,पिता, बुजुर्गों, शिक्षकों आदि का सम्मान करना चाहिए।

9
165 views