भारतीय जनता पार्टी जिला कोरिया को मिला नया जिला आईटी संयोजक
बैकुंठपुर। भारतीय जनता पार्टी जिला कोरिया द्वारा संगठन को और अधिक सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। जिला अध्यक्ष माननीय श्री देवेंद्र तिवारी ने जिला आईटी संयोजक के पद पर हरिओम साहू की नियुक्ति की घोषणा की।घोषणा के दौरान जिला अध्यक्ष श्री देवेंद्र तिवारी ने कहा कि संगठन के डिजिटल एवं सोशल मीडिया कार्यों को सशक्त बनाने में आईटी प्रकोष्ठ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि हरिओम साहू पार्टी की नीतियों, विचारधारा एवं संगठनात्मक गतिविधियों को डिजिटल माध्यम से प्रभावी ढंग से जन-जन तक पहुँचाने का कार्य पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ करेंगे।नव नियुक्त जिला आईटी संयोजक हरिओम साहू ने इस दायित्व के लिए पार्टी नेतृत्व एवं जिला अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन द्वारा दिए गए विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और आईटी प्रकोष्ठ के माध्यम से पार्टी को और मजबूत बनाने हेतु निरंतर कार्य करेंगे।