logo

विजय दिवस पर देवरिया के समीर तिवारी को मिला स्पोर्ट्स पैट्रियॉटिक एम्बेसडर अवॉर्ड


नई दिल्ली। विजय दिवस के ऐतिहासिक पावन अवसर पर 16 दिसम्बर को एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित समारोह में वेटरंस इंडिया ने देश की महान विभूतियों को प्राइड ऑफ नेशन अवॉर्ड्स से सम्मानित कर राष्ट्र के सामने एक नया आयाम पेश किया। गणमान्य अतिथियों ने वेटरंस इंडिया के प्रयासों की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए देवरिया के समीर तिवारी को पैट्रियॉटिक स्पोर्ट्स एम्बेसडर अवॉर्ड प्रदान किया और उत्तर प्रदेश की ज्वाइंट सेक्रेटरी भी नियुक्त किया गया।

9
286 views