logo

भोपाल के अटल पथ पर दौड़े 21 राज्यों के तीन सौ से अधिक धावक अटल डुआथलोनः खेल मंत्री विश्वास सारंग ने भरा धावकों में जोश


भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार को अटल पथ पर 21 राज्यों के तीन सौ से अधिक युवाओं ने जोश और उमंग की नई पटकथा लिखी। इन धावकों का उत्साहवर्धन खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने किया। अटल डुआथलोन के समापन अवसर पर अतिथियों ने विजेता, उपविजेता तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले धावकों को पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया गया।

0
46 views