logo

“सीबीआई अधिकारी को धमकी: शाहजहांपुर के कोटेदार ने कानून को दी खुली चुनौती” देव सिंह मी मीडिया सीबीआई सोहन सिंह जाट

आकाश पुत्र मुनीष कुमार पुत्र जगरूप कोटेदार ग्राम पंचायत नरसूइया थाना कलान तहसील कलान जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश यूपी से आकाश पुत्र मुनीष कुमार कोटेदार के द्वारा एक रिकॉर्डिंग एक सीबीआई सर से आकाश पुत्र मुनीष कुमार द्वारा बोला तुम्हारे जैसे 50 सीबीआई हमारे घर दरोगा हमारे घर में वकील हमारे घर मे हैं सोहनलाल सर सीबीआई को राजस्थान चित्तौड़गढ़ को धमकी दी गई तुमको हमारा नंबर किसने दिया पहले सुबाह उसको उठ बाएंगे रजनीश कुमार मानवाधिकार जिला सदस्य शाहजहांपुर श्री देव सिंह मानव अधिकार ऑर्गेनाइजेशन सचिव सुरक्षा एवं संरक्षण ऑर्गेनाइजेशन कलान शाहजहांपुर यूपी उत्तर प्रदेश मानवाधिकार कानून का सबसे बड़ा उल्लंघन है मानवाधिकार कानून को इस दबंग माफिया ने कोई महत्व नहीं समझा इस दबंग माफिया के खिलाफ तुरंत पुलिस कावर्यिको संज्ञान में लेना चाहिए और नहीं तो कोई भी घटना का अंजाम दे सकता है लगभग 10:15 बजे शाम को सीबीआई चित्तौड़गढ़ को धमकी दी गई की आपको हमारा नंबर किसने दिया पहले सुबह उसको देखेंगे यहां के जो भी भाई लोग इस पोस्ट को देख रहे हैं इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें यह पोस्ट माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के पास पहुंच जानी चाहिए जितनी जल्दी पोस्ट पहुंचेगी उतनी जल्दी यह पोस्ट का समाधान उतना ही जल्दी होगा
जिस व्यक्ति ने धमकी दी उस व्यक्ति का नाम आकाश कुमार पुत्र मुनीष कुमार कोटेदार है ग्राम पंचायत नरसुइया कलान शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश यूपी।

2
58 views