logo

श्री अग्रसेन सेवा समिति की कार्यकारिणी मीटिंग का आयोजन

राकेश अग्रवाल संवाददाता
सवाई माधोपुर श्री अग्रसेन सेवा समिति की कार्यकारिणी की मीटिंग कल 20 दिसंबर को समिति कार्यालय में आयोजित की गई जिसमें आगामी 11 जनवरी को पोसबड़ा आयोजन करने का निर्णय लिया गया। आयोजन में नगर परिषद क्षेत्र में निवास कर रहे सहित समस्त अग्रवाल बंधु बहिनें सपरिवार आमंत्रित किए जाएंगे। इसके लिए घर घर जाकर कूपन वितरण किए जाएंगे। आयोजन की सफलता के लिए विभिन्न प्रकार की समितियां बनाई गई हैं जिसमें प्रचार प्रसार समिति, कूपन वितरण समिति, व्यवस्था समिति, भोजन समिति आदि अनेकानेक समिति बनाई गई जो अपना अपना कार्य विधिवत संपादित करेेंगी। यह आयोजन शहर स्थित अग्रवाल सेवा सदन में आयोजित किया जाएगा। मीटिंग में समाज में विभिन्न प्रकार के क्रियाकलापों के आयोजन संबंधी भी चर्चाएं की गई। सभी उपस्थित बंधुओं ने समाज उत्थान के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं का सुझाव दिया। व्यवस्थाओं की प्रगति की जानकारी हेतु आगामी मीटिंग 27 दिसंबर को पुनः आमंत्रित की गई है। सभा में राजीव अग्रवाल, हनुमान मित्तल, कुंज बिहारी गोयल, बलराम गोयल पंकज मित्तल, गोपाल अग्रवाल, अनिल गर्ग, अशोक गोयल पिंटू जी, कमलेश गोयल, रामावतार मित्तल, सत्यनारायण मित्तल, गौरव गर्ग, कल्याण चंद गुप्ता, हेमराज गर्ग आदि सदस्य उपस्थित थे।

28
1964 views