logo

आज़मगढ़ः रोडवेज के समीप 17 लाख की लागत से बन रहा गेस्ट हाउस में पुरानी ईट का हो रहा प्रयोग जनपद वासियों ने खड़े कर दिए सवाल

सरकार चाहती है कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत बने लेकिन आजमगढ़ जनपद एक बार फिर घोटाले को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है रोडवेज के समीप 17 लाख की लागत से बन रहा गेस्ट हाउस मैं पुरानी ईट का प्रयोग किया जा रहा है जनपद वासियों ने इस कार्य को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं और जांच की मांग की है आजमगढ़ रेलवे स्टेशन के सामने डिवाइडर की जांच अभी ठंडी भी नहीं हुई की नई आग धधकउठी

0
0 views