आज़मगढ़ः रोडवेज के समीप 17 लाख की लागत से बन रहा गेस्ट हाउस में पुरानी ईट का हो रहा प्रयोग जनपद वासियों ने खड़े कर दिए सवाल
सरकार चाहती है कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत बने लेकिन आजमगढ़ जनपद एक बार फिर घोटाले को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है रोडवेज के समीप 17 लाख की लागत से बन रहा गेस्ट हाउस मैं पुरानी ईट का प्रयोग किया जा रहा है जनपद वासियों ने इस कार्य को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं और जांच की मांग की है आजमगढ़ रेलवे स्टेशन के सामने डिवाइडर की जांच अभी ठंडी भी नहीं हुई की नई आग धधकउठी