
दिनांक 20/21 दिसम्बर को एसटीएफ मुख्यालय की टीम को अभिसूचना संकलन में पता चला कि जनपद सुल्तानपुर से हत्या का अभियोग में वांछित तथा 100000/-का पुरस्कार
दिनांक 20/21 दिसम्बर को एसटीएफ मुख्यालय की टीम को अभिसूचना संकलन में पता चला कि जनपद सुल्तानपुर से हत्या का अभियोग में वांछित तथा 100000/-का पुरस्कार घोषित अपराधी सिराज अहमद पुत्र मंसूर अहमद निवासी लोले पुर थाना कोतवाली नगर सुल्तानपुर किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से पंजाब हरियाणा के बार्डर से आकर थाना गंगोह जनपद सहारनपुर क्षेत्र में मौजूद है। मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी की गई । घेराबंदी के दौरान सिराज द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर किया गया । पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में जवाबी कार्यवाही की गई जिसके दौरान गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिनको इलाज के लिए तत्काल नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया है ।
इनसे निम्न बरामदगी हुई
१- मोटर साइकिल गाड़ी
२-पिस्टल ३0 बोर
३-पिस्टल ३२ बोर
४- भारी मात्रा में जिन्दा कारतूस ३० बोर और ३२ बोर
५- खोखा कारतूस
6- चार मोबाइल फ़ोन
७- 2 वाई फाई डोंगल
८- छोटा बैग
९- आधार आदि कुछ कागजात
सिराज का 30 मुकदमों का आपराधिक इतिहास है जिनमें हत्या,हत्या के प्रयास ,रासुका जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमे उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों एवं जनपदों में पंजीकृत है।