logo

छक्कों की बरसात में बीड़र की शानदार जीत, रामनगर को छह विकेट से हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

महुली(राकेश कुमार कन्नौजिया)_दुद्धी ब्लाक के हीराचक गांव में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में लियो क्रिकेट क्लब बीड़र ने दमदार प्रदर्शन करते हुए रामनगर क्रिकेट टीम को छह विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रामनगर की टीम निर्धारित दस ओवरों में तीन गेंद शेष रहते मात्र 42 रन पर सिमट गई। बीड़र के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए रामनगर के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लियो क्रिकेट क्लब बीड़र की टीम ने आक्रामक अंदाज अपनाते हुए केवल पांच ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। बीड़र की ओर से सोनू कुमार ने मात्र नौ गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 20 रन की तेजतर्रार पारी खेली, साथ ही दो विकेट भी झटके। उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मैच में अंपायर की भूमिका संदीप कुमार और नवनीत मिश्रा ने निभाई। प्रतियोगिता के दौरान राम ध्यान मिश्रा, जमुना प्रसाद मिश्र, संजय चौबे, नीलकुंडल मिश्र, आलोक तिवारी, आशीष कुमार, संतोष कुमार, आकर्ष चौबे, श्रीकांत मिश्र सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

45
3090 views