logo

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा फुल एक्शन मोड में हैं।

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा फुल एक्शन मोड में हैं. एक तरफ अधिकारियों को फटकार लगा रहे तो दूसरी तरफ लोगों की सहूलियत को लेकर कई दिशा-निर्देश भी जारी कर रहे हैं. ऐसे में जमीन से जुड़े 10 ऐसे काम हैं, जो आप ऑनलाइन करवा सकेंगे.
इस बीच राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के ऑफिशियल एक्स हैंडल के जरिये एक पोस्ट साझा किया गया. इस पोस्ट में जमीन से जुड़े 10 जरूरी सुविधाओं के बारे में बताया गया, जिसे आसानी से ऑनलाइन ही निपटाया जा सकता है. इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिये लोगों को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://biharbhumi.gov.in पर जाना होगा.

आम नागरिकों को उपलब्ध कराई जा रही ऑनलाइन सेवाएं
ऑनलाइन दाखिल-खारिज
ऑनलाइन भू-लगान भुगतान
डिजिटल हस्ताक्षरित भू-अभिलेख
ई- मापी
परिमार्जन प्लस
ऑनलाइन राजस्व न्यायालय (RCMS)
भूमि उपयोग प्रकार में परिवर्तन (भू-संपरिवर्तन)
राजस्व मानचित्रों की डोर स्टेप डिलीवरी
जमाबंदी पर SMS अलर्ट चुनने की सेवा
भूमि दखल कब्जा प्रमाण पत्र (एलपीसी)

14
585 views