logo

राष्ट्रीय लोक दल कार्यकर्ता सम्मेलन में ओ डी त्यागी प्रदेश महासचिव उoप्रo मुख्य अतिथि के रूप में हुए सम्मिलित

गाजियाबाद/लुधियाना। राष्ट्रीय लोकदल पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन पंजाब के लुधियाना में आयोजित किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश के प्रदेश महासचिव ओडी त्यागी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।
महासचिव के हवाले से मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ओ डी त्यागी द्वारा चौधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई।
कार्यक्रम आयोजक नक्षत्र सिंह सोहल जी ओ॰बी॰सी॰ प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष ने सभी अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
उन्होंने किसान-कमेरा वर्ग को आगे बढ़ने और युवाओं, महिलाओं को पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया तथा प्रेस को संबोधित करते हुए सभी वर्गों को एकजुट करने की बात कही।
इस मौक़े पर चौधरी चरण सिंह जी की विचारधारा से प्रेरित होकर तथा माननीय जयंत चौधरी जी में आस्था रखते हुए सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मनजीत सिंह ने की कार्यक्रम में जगतार सिंह भुललर जी {राष्ट्रीय,किसान नेता}, अशोक शर्मा जी {प्रदेश महासचिव} अमित आर॰के॰ {प्रदेश महासचिव, किसान प्रकोष्ठ-उत्तर प्रदेश} दिलप्रीत कोहली जी {प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ एवं प्रभारी पंजाब},
बच्छितर सिंह जी {किसान नेता} आदि प्रमुख नेता, सम्मानित पदाधिकारी, कार्यकर्ता, गणमान्यजन आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

0
0 views