जोधपुर में फिर मातम: भारतमाला सड़क पर खड़े ट्रक से टकराई तेज़ रफ्तार गाड़ी, दो चालकों की दर्दनाक मौत
जोधपुर।पिछले दिनों जोधपुर में खड़े ट्रक से टेम्पो ट्रैवलर की भीषण टक्कर में 15 से अधिक लोगों की दर्दनाक मौत के बाद राज्य सरकार और प्रशासन ने सड़क सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश जारी किए थे। भजनलाल सरकार की ओर से अवैध ढाबों पर कार्रवाई, क्रेन चलाने के फोटो-वीडियो और उच्चस्तरीय बैठकों के ज़रिए बड़े-बड़े दावे किए गए।लेकिन ज़मीनी हकीकत इन दावों के बिल्कुल उलट नजर आ रही है।आज एक बार फिर जोधपुर की भारतमाला सड़क पर वही लापरवाही जानलेवा साबित हुई। सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में तेज़ रफ्तार वाहन जा घुसा। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद वाहनों में आग लग गई और दोनों ट्रक चालकों की मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई। कुछ ही पलों में वाहन आग की लपटों में घिरकर पूरी तरह जलकर खाक हो गए।यह हादसा महज़ एक दुर्घटना नहीं, बल्कि सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन की उदासीनता और सरकारी दावों की पोल खोलने वाला जीता-जागता उदाहरण है। सवाल यह है कि जब पहले ही इतने बड़े हादसे हो चुके हैं, तो आखिर सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों पर लगाम क्यों नहीं लगाई जा रही?जब तक निर्देश सिर्फ फाइलों और बैठकों तक सीमित रहेंगे, तब तक भारतमाला जैसी सड़कों पर मौत का यह सिलसिला यूं ही जारी रहेगा।