
सेंटर ट्रेड यूनियन केंद्र सीटू राजस्थान राज्य कमेटी का 18 वा राज्य सम्मेलन 20,21 ओर 22 दिसम्बर 2025 को जयपुर सम्पन्न।
कोटा इटावा, 21 दिसम्बर /
निर्माण मजदूर यूनियन सीटू इटावा महामंत्री मुरारीलाल बैरवा ने जानकारी देते हुए बताया की सेंटर ट्रेड यूनियन केंद्र राजस्थान राज्य कमेटी का तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन 20,21ओर 22 दिसम्बर 2025 का आयोजन जयपुर झारखण्डपैलेस मे 20 दिसम्बर को सीटू राज्य कमेटी राजस्थान केकार्यालय के उद्घाटन के साथ 20 दिसम्बर को शुरू कियागया जिसका आज 21 दिसम्बर को दूसरा दिन था सम्मेलन मे सीटू केंद्रीय कमेटी से राष्ट्रीय महासचिव का. तपन सेन, पूर्व राजस्थान सीटू राज्य प्रभारी जेएस मजूमदार, केंद्रीय कमेटी सचिव का. केएन उमेश वर्तमान सीटू राज्य प्रभारी काएम साईं बाबू प्रवेक्षक केतौर ओर मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद रहे राज्य सम्मेलन सीटू के राज्य अध्यक्ष का.भंवर सिँह शेखावत की अध्यक्षता मे सम्पन्न हो रहा है जिसमे प्रदेश भर से सीटू से सबंधित ट्रेड यूनियनों ओर संगठित व असंगठित क्षेत्र की मजदूर यूनियनों से लगभग 300 डेलीकेट साथी भाग लें रहे है अन्य जिलों की तरह कोटा जिले से भी ट्रेड यूनियन और निर्माण मजदूर यूनियन, आर एम एस आर यू के साथियो का. राकेश गालव, का. उमाशंकर, का. हबीब खान, का. नरेंद्रसिंह, का. अली मोहम्मद ओर इटावा के साथी मुरारीलाल सम्मेलन मे भाग लें रहे है सम्मेलन से पूर्व सीटू राज्य कार्यालय का उदघाटन राष्ट्रीय महासचिव का. तपन सेन द्वारा फीता काटकर किया इस दौरान सीपीआईएम के सीकर से सांसद का. अमराराम मुख्य वक्ता के रूप मे मौजूद रहे है
सीकर सांसद कामरेड अमराराम ने कार्यालय उदघाटन मे उपस्थित डेलीकेट साथियो को सम्बोधित करते हुए बीजेपी सरकार के मजदूर विरोधी चारो श्रम सहिता के खिलाफ आंदोलन को तेज करने ओर रद्द करवाने तक आंदोलन मे मजदूर वर्ग के साथ खड़ा रहने का आव्हान किया। सम्मेलन को राष्ट्रीय महासचिव का. तपन सेन का. मजूमदार, का. के एन उमेश ने सम्बोधित किया किया ओर विस्तार से मजदूर आंदोलन को मजबूत बनाने के लिए यूनियनों का गठन करके मजदूरों को आंदोलन मे लांबंध करने की रणनीति पर प्रकाश डाला दूसरे दिन के सेकसन सत्र मे महामंत्री की रिपोर्ट पर हुई बहस मे जिलों के डेलीकेट साथियो ने भाग किया कोटा जिले से का. हबीब खान ने भाग लिया ओर कोटा जिले की रिपोर्ट सम्मेलन के सामने रखते हुए कोटा मे बकाया वेतन की मांग को लेकर 18 फ़रवरी 2025 से चल रहे जे के मजदूर के आंदोलन को तेज करने ओर कोटा मे सीटू को मजबूत करने को लेकर राज्य कमेटी के सामने कहा की कोटा जिले का सम्मेलन कराया जाये ताकि मजदूरों पर हो रहे हमलों को रोकने ओर मजदूरों के साथ धोखा धडी करने वालो को रोका जा सके। इसमें राज्य कमेटी सहयोग करे।
सम्मेलन के तीसरे व अंतिम दिन 22 दिसम्बर को आगामी तीन सालो के लिए मजदूरों के हित मे कार्य करने के लिए नई कार्य कारणी का गठन होगा।