
लायन्स व अलायन्स क्लब पलवल सिटी हार्ट द्वारा 21 दिसम्बर को 13 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित हुआ
ब्यूरो संवाददाता :- प्रवीण कुकरेजा
999 10 11 999
पलवल ,21 दिसंबर :- लायन्स क्लब पलवल सिटी हार्ट और अलायन्स क्लब पलवल सिटी हार्ट द्वारा 13 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया ये जानकारी देते हुए सामूहिक विवाह समारोह के संयोजक मनीष जैन ने बताया कि इस सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन ब्राह्मण धर्मशाला, रेलवे रोड पलवल पर किया गया है। ये विवाह समारोह पूरे धूमधाम से और हिन्दू रीति रिवाज के साथ किया । इस विवाह समारोह में शामिल होने वाले सभी जोड़ो का विवाह के लिये समारोह स्थल पर रजिस्ट्रेशन दोपहर 1 बजे से शुरू होगा एवं पाणिग्रहन संस्कार दोपहर 3 बजे को और विवाह समारोह सांय 5 बजे को हुआ। आने वाले सभी वर-वधू के साथ आये परिजनों का और अतिथियों का रात्रि भोज 7 बजे रखा गया है।सामूहिक विवाह समारोह के आयोजन समिति के पदाधिकारी मनीष जैन संयोजक, मनीष सिंगला सहसंयोजक, सुरेन्द्र मंगला सहसंयोजक, मनीष तायल प्रधान (अलायन्स), ललित जैन सचिव (गठबंधन), धनेश मंगला सचिव (लायंस), योगेश गोयल कोषाध्यक्ष (गठबंधन), भूषण सिंगला कोषाध्यक्ष (लायंस), एवं समस्त लॉयन्स व अलॉयन्स क्लब पलवल सिटी हार्ट परिवार गण आप से अनुरोध करते है कि इस पावन अवसर पर परिवार सहित पधार कर नव विवाहित वर-वधुओं को आर्शीवाद दिया व हमारा उत्साह वर्धन करें।