logo

चित्रकूट पैदल यात्रा के लिए निकले श्रद्धालु

भक्तों की पैदल यात्रा चित्रकूट धाम के दर्शन लिए रवाना।

ईंटों (जालौन)-
श्रृद्धा और भक्ति से ही ईश्वरीय कृपा की प्राप्ति होती है ईश्वर कृपा प्राप्ति और जीवन को सफल बनाने के लिए लोग तरह तरह की साधनाएं करते हैं कुछ भक्तों द्वारा प्रण लेकर पैदल यात्रा कर अपने आराध्य देव के दर्शन किए जाते है! इसी क्रम में कूठौद कस्बा के पंचवटी होटल शनिदेव आश्रम हरसिंहपुर से दस भक्तों के द्वारा संत श्री रुद्र देवानंद सरस्वती जी महाराज के सानिध्य में चित्रकूट धाम दर्शन के लिए पैदल यात्रा प्रारम्भ की गई। प्रभु कामतानाथ जी के दर्शन के साथ यात्रा विराम लेगी। यात्रा करने वाले भक्तगण कमलाकान्त महाराज डॉ कृष्ण अवतार तिवारी आजाद तिवारी महाराज गिर्राज फार्म हाउस महंत कल्लू बाबा शनिदेव आश्रम हरसिंहपुर आदि द्वारा पूजन अर्चन जय कामतानाथ के जयघोष के साथ यात्रा प्रारंभ की गई। इस मौके पर सैकड़ों ग्रामवासी क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

26
362 views