सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का मनाया गया 115वां स्थापना दिवस
दरभंगा के बाकरगंज स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के लहेरियासराय शाखा में 115 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सेंट्रल बैंक के संस्थापक रहे सोरबजी पोचखानावाला की तस्वीर पर बैंक के सभी अधिकारी तथा प्रमुख ग्राहकों के द्वारा माल्यार्पण किया गया तथा पुष्पांजलि दी गई। इस मौके पर बैंक के अधिकारियों के द्वारा केक काटकर बैंक का स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर बैंक के शाखा प्रबंधक सुमन चौधरी, शाखा के समस्त स्टाफ एवं ग्राहकगण मौजूद थे। शाखा प्रबंधक सुमन चौधरी ने बताया कि औपनिवेशिक काल में एक स्वदेशी बैंक की स्थापना करना भारतीय आत्मनिर्भरता और आर्थिक स्वाभिमान का प्रतीक था