धर्मेंद्र नागवंशी बने अधिवक्ता संघ पिपरिया के अध्यक्ष
बनखेड़ी। अधिवक्ता संघ पिपरिया के चुनाव में अध्यक्ष पद पर धर्मेंद्र नागवंशी निर्वाचित हुए वहीं सचिव वेद प्रकाश भार्गव, उपाध्यक्ष शरद द्विवेदी,सह सचिव राजेश रजक,कोषाध्यक्ष बृजेश कुमार पटेल एवं ग्रंथपाल पद पर भूपेंद्र साहू निर्वाचित हुए। रविवार को न्यायालय परिसर में अधिवक्ता संघ पिपरिया के चुनाव संपन्न हुए जिसमें सुबह 9:00 बजे से 2:00 बजे तक मतदान हुआ एवं 3:00 बजे के बाद परिणाम घोषित हुए। इस प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव में कुल 244 में से 230 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। अध्यक्ष पद हेतु चार उम्मीदवार थे जिसमें धर्मेंद्र नागवंशी को 87 मत, रजनीश शर्मा को 59 कमलेश पुरबिया को 46 एवं शकुंतला मौर्य को 35 मत प्राप्त हुए इस प्रकार धर्मेंद्र नागवंशी ने लगभग 28 मतों से अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की। अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर पिछले 1 महीने से संपर्क एवं प्रचार का दौर जारी था। रविवार को मतगणना के साथ ही अधिवक्ता संघ के चुनाव संपन्न हुए। सभी ने जीते हुए प्रत्याशियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।