
*
बहराइच - थाना हुजूरपुर
के अंतर्गत मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत ग्राम कटका मरौठा में चौपाल लगाकर बहु - बेटी सम्मेलन का आयोजन किया गया कार्यक्रम में गा
*
बहराइच - थाना हुजूरपुर
के अंतर्गत मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत ग्राम कटका मरौठा में चौपाल लगाकर बहु - बेटी सम्मेलन का आयोजन किया गया कार्यक्रम में गांव की महिलाओं और बच्चियों को उच्चाधिकारी द्वारा दिए गये आदेशो निर्देशों के क्रम मे तथा उत्तर प्रदेश
सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजना के बारे मे व बालिकाओं से उनकी समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति उन्हें जागरूक किया गया.महिला संबंधी घटित
अपराध की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर,1090,1098 ,1076, 112 ,181, 108, Etc व साइबर संबंधित अपराध के शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1930* की जानकारी दी गई तथा सरकारी योजनाएं *जैसे कन्या सुमंगला योजना,मातृ वंदना
योजना,वृद्धा पेंशन योजना,आयुष्मान प्रधानमंत्री,विधवा पेंशन योजना,
उज्जवला योजना * व बालिकाओं से उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ करते हुए जानकारी दी गयी।
मिशन शक्ति टीम
प्र0नि0 शमशेर बहादुर सिंह
उ0नि0 वीरबहादुर यादव
उ0नि0 रोशनी वर्मा
का0 विजय चन्द
का0 शिवसेन
का0 जुबेर अख्तर खान