
*वैष्णव समाज ने सांसद व विधायक को सौंपा ज्ञापन
*वैष्णव समाज ने सांसद व विधायक को सौंपा ज्ञापन*
फरीदाबाद, 21 दिसंबर 2025 (रविवार) नरेश कुमार स्वामी निंबार्क
वैष्णव समाज द्वारा आज फरीदाबाद के सांसद कृष्ण पाल गुर्जर को मुख्यमंत्री के नाम एक मांग-पत्र सौंपा गया। ज्ञापन में सरकार की ओबीसी सूची में पहले से शामिल बैरागी शब्द के साथ-साथ “वैष्णव” शब्द को भी जोड़े जाने की मांग की गई।
इस अवसर पर वैष्णव सभा पलवल एवं वैष्णव सभा फरीदाबाद के पदाधिकारी एवं समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमंडल ने सांसद को बताया कि वैष्णव समाज लंबे समय से इस मांग को लेकर संघर्षरत है और सरकार की सूची में नाम जुड़ने से समाज को उसका संवैधानिक अधिकार मिलेगा।
इसी क्रम में प्रतिनिधिमंडल ने बल्लभगढ़ के विधायक एवं पूर्व मंत्री मूलचंद शर्मा को भी मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। विधायक मूलचंद शर्मा ने वैष्णव समाज की मांग को जायज बताते हुए पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया और कहा कि वे इस विषय को मुख्यमंत्री के समक्ष मजबूती से रखेंगे तथा शीघ्र समाधान के लिए प्रयास करेंगे।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से मुकेश वैष्णव, रोहतास वैष्णव, अनिल वैष्णव, करण वैष्णव, वीरपाल वैष्णव, जीतराम वैष्णव, सरपंच ग्यासी राम, पार्षद सोनू वैष्णव, श्यामवीर वैष्णव, गिर्राज वैष्णव, परवीन वैष्णव, ईश्वर वैष्णव, मोनु वैष्णव, कमरपाल वैष्णव एवं ओमवीर वैष्णव शामिल रहे।
वैष्णव समाज के लोगों ने सरकार से शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेने की मांग की है।