
ग्यारहवें खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में नगर के रविराज ने की शिरकत
डिंडोरी — मेकला फिल्म्स के निर्माता एवं गीतकार रविराज बिलैया ने ग्यारहवें खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (11th KIFF) में बतौर फिल्म मेकर शिरकत कर एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी वे ग्लोबल नेचर फिल्म फेस्टिवल, दिल्ली (2018) में सहभागिता कर चुके हैं। चर्चा के दौरान रविराज ने बताया कि खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 16 से 22 दिसंबर 2025 तक मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक शहर खजुराहो में किया गया। इस दौरान बॉलीवुड की नामचीन हस्तियों द्वारा अभिनय और फिल्म निर्माण की बारीकियों पर विशेष सत्र आयोजित किए गए। इस वर्ष का फिल्म फेस्टिवल विशेष रूप से बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को समर्पित रहा।
उन्होंने बताया कि खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल एक वार्षिक आयोजन है, जो कला, संस्कृति और सिनेमा को बढ़ावा देने का कार्य करता है। यह फेस्टिवल प्रयास प्रोडक्शन द्वारा मध्य प्रदेश शासन के सहयोग से आयोजित किया जाता है, जिसमें देश-विदेश से फिल्म प्रेमी, कलाकार और फिल्म निर्माता भाग लेते हैं।फेस्टिवल के दौरान रविराज की सिने जगत की कई दिग्गज हस्तियों और ज्यूरी सदस्यों से विशेष मुलाकात भी हुई। इनमें कार्यक्रम के आयोजक व प्रख्यात निर्माता-निर्देशक राजा बुंदेला, फिल्म सेंसर बोर्ड के सदस्य एवं राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता निर्माता-निर्देशक अशोक शरण, रामानंद सागर की रामायण के संपादक सुभाष सहगल, संपादक असीम, प्रसिद्ध अभिनेता पंकज बैरी, साउथ फिल्मों के निर्माता-निर्देशक कृष्णा हब्बाले तथा असम फिल्म के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता निर्माता-निर्देशक जे.एम. दत्ता शामिल रहे।